बून्दी। प्रतिवर्ष सावन की अष्टमी को आयोजित होने वाले डोबरा मेला इस वर्ष भी तारागढ की पहाडी पर आयोजित हुआ। इस दौरान भक्तो ने तारागढ की पहाडी पर स्थित चामुंडा माताजी व डोबरा महादेव के दर्शनो का लाभ लेकर बूंदी व अपने परिवारजनो के लिये मंगलकामना की।
इससे पूर्व शनिवार शाम को चामुंडा माता परिसर मे भव्य जागरण के बीच भजन सन्ध्या आयोजित की गई व डोबरा महादेव का भव्य श्रृंगार किया गया वही रविवार को सुबह से भी शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो से भक्त दलेलपुरा, बोरखंडी व बालचंद पाडा पहाडी के रास्ते दोनो मंदिरो तक जयकारे लगाते हुये पुहंचे। इस दौैरान तारागढ की पहाडी पर स्थित चामुडा माता मंदिर व डोबरा महादेव मंदिर मे भारी संख्या मे श्रृंदालु भक्ति मे भाव विभोर आये व पहाडी पर लगी आईसक्रीम, चाट, पकौडी, खिलोनो की दुकानो से खरीददारी तक मेले का लुत्फ उठाया वही शाम के समय नाहर के चोहटटे मे रियासतकाल के समय से लगने वाले मेले की श्रृंखला मे आईसक्रीम, चाट, पकौडी, खिलोनो की दुकानो लगी जहां भी शहरवासियो ने खरीददारी का लुत्फ उठाया।