बूंदी में गरीब व् जरुरत मंद रोगियों व पीड़ित मानवता की सेवा का ध्यान में रखकर अग्रवाल आई एंड स्किन हॉस्पिटल एवं श्री गणपति सेवा आश्रम समिति बूंदी द्वारा अग्रवाल आई एंड स्किन हॉस्पिटल खोजा गेट रोड बूंदी पर एक निशुल्क नेत्र रोग जाँच व ऑपरेशन परामर्श शिविर आयोजित किया गया।

प्रोजेक्ट डायरेक्टर समाजसेवी के सी वर्मा ने बताया की शिविर का शुभारंभ रेडक्रॉस के वाइस चेयरमैन राजेंद्र राऊंका ,रोटरी के सहायक गवर्नर घनश्याम जोशी ड्रॉo संजय गुप्ता, के सी वर्मा,ध्रुव व्यास द्वारा किया गया।मरीजों के प्रति सेवा का भाव रखने वाले अस्पताल के संस्थापक मुख्य नेत्र रोग विशेषज्ञ व रिफ्रेक्टिव सर्जन डॉ संजय गुप्ता का माला व साफा बंधवा कर मोमेंटो दिया गया।शिविर में 138 नेत्र रोगियों को निशुल्क परामर्श दिया। व इनमें से ऑपरेशन वाले रोगियों का टोपिकल फेको पदति दुवारा अमेरिकन सोवेरियन वाइट स्टार फेको मशीन से बिना सुई बिना टांके व् बिना पट्टी के मोतियाबिंद ओप्रेशन व् फोल्डेबल लेंस द्वारा प्रत्यारोपण किया जाएगा ।  

 समाजसेवी ध्रुव व्यास ने बताया की इस शिविर में मोतियाबिंद, कालापानी, नाखूना, नासूर, भेंगापन, मूंदी पलके,आँखों की एलर्जी, ड्राई आई , बच्चो में होने वाला मोतियाबिंद, बच्चो का नासूर, दृष्टिदोष चोट के पश्चात् बनने वाला मोतियाबिंद मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप से होने वाली परदे की बीमारियों आदि समस्त रोगों की जांच व उपचार किया। शिविर में चयनित रोगियों के मोतियाबिंद का फेको आपरेशन में रियायत भी दी।

संस्था के प्रबंधक जय सिंह सोलंकी ने बताया की राज्य सरकारी कर्मचारियो एवम आर जी एच एस कार्ड धारकों के ऑप्रेशन निशुल्क किए जाएंगे व् पेंशनर्स , राज्य कर्मचारी ऑपरेशन व् भर्ती के लिए आर जी एच एस योजना के पैकेज में बिना भुगतान किये इलाज निशुल्क किए जाएंगे। मोतियाबिंद आपरेशन के परिणाम सबसे सुरक्षित व बेहतर हो गए है,इस फेंको पद्धतिःमें मोतियाबिंद को काम ऊर्जा व सुगमता से काटा जाता है जिससे पुतली की कोशिकाओं को बहुत ही कम नुकसान पहुचता है व उसकी पारदर्शिता बनी रहती है और रोगी को अगले दिन ही बेहतर रौशनी मिल जाती है। रोटेरियन राकेश सुवालका,महेश बहेडिया, रामस्वरूप सरोया मोडू लाल वर्मा, शिवराज , सीताराम , पृथ्वीराज , विनोद , मोहित , मनोज व् अन्य ने शिविर में सहयोग दिया।