राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव कराए जाने को लेकर शिक्षा विभाग ने अपने कैलेंडर में समय प्रस्तावित कर दिया है. हालांकि शिक्षा विभाग ने इस संबंध में तारीख का ऐलान नहीं किया है, बीते कई महीनों से राजस्थान के कई जिलों में छात्रसंघ चुनाव कराए जाने के लिए छात्रनेता प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं एनयूआई ने जयपुर में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर उग्र नजर आई. वहीं एबीवीपी ने भी प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव की मांग की है. अब विधानसभा स्पीकर ने भी छात्रसंघ चुनाव को लेकर टिप्पणी की है. विधानसभा में छात्र संसद के दौरान स्पीकर वासुदेव देवनानी ने प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर समर्थन किया है. शनिवार को विधानसभा में युवा संसद कार्यक्रम के दौरान स्पीकर ने प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि छात्रसंघ चुनाव होने चाहिए. इससे छात्रों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है. उन्होंने आजकल होने वाले छात्रसंघ चुनाव को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि पहले जो छात्रसंघ चुनाव होते थे वह बड़े आदर्श रूप में होते थे. लेकिन आजकर इनमें कई कमियां नजर आने लगी है. स्पीकर ने कहा कि आजकर छात्रसंघ चुनाव में धनबल और बाहुबल का अधिक उपयोग होने लगा है. यह सब नहीं होना चाहिए. इन सब कमियों को दूर किया जाना चाहिए और छात्रसंघ चुनाव करवाने चाहिए. हाल ही में उच्च शिक्षा विभाग ने वार्षिक कैलेंडर जारी किया है. इस कैलेंडर में छात्रसंघ चुनाव और कार्यालय उद्घाटन का जिक्र किया गया है. कैलेंडर में जुलाई से सिंतबर के बीच चुनाव और कार्यालय उद्घाटन के बारे में जानकारी दी गई है. वहीं इस कैलेंडर में एडमिसन से रिजल्ट तक के बारे में तारीखवार पूरी जानकारी दी गई है. उच्च शिक्षा विभाग ने  हालांकि चुनाव की तारीखों के बारे में जानकारी नहीं दी है. इस संबंध में सरकार नोटिफिकेशन जारी कर तारीखों का ऐलान कर सकती है.