शहर के व्यस्ततम चौराहों में एक तलवंडी चौराहे पर पिछले दिनों अतिक्रमण हटाया गया जो नाम मात्र का हटा के इतिश्री कर ली गई अब बरसात में चोरहे के पास खाली भूखण्ड में लोगो और दुकानदारों द्वारा कचरा इतना डाला जा रहा है कि कचरा से सड़क की एक लेंन पूरी जाम हो गई कचरे में मबेसी मुँह मार रहे है और पूरी सड़क पर जानबरो का जमाबड़ा लगने लगा है जिससे रास्ता जाम और पूरे चौराहे पर गंदगी से बदबू फेल रही है ।
नगर निगम सफाई पर धयान नही दे रही है और ना ही आवारा पशुओं को गोशाला में ले जाया जा रहा है।
गंदगी और बदबू से सब परेसान