सहकारी कर्मचारी कोटा जिला की बैठक हुई इटावा में आयोजित ------ मांगो और समस्याओं को लेकर हुई चर्चा इटावा राजस्थान सहकारी कर्मचारी संगठन जिला कोटा की बैठक कोटा जिला अध्यक्ष महावीर गुप्ता की अध्यक्षता में आनासर धाम इटावा में आयोजित हुई। इसमें मुख्य अतिथि झालावाड़ जिला अध्यक्ष रामचंद्र नागर रहे। बैठक में कोटा जिले के सहकारी व्यवस्थापक और कर्मचारियों ने भाग लिया। जिला प्रवक्ता हिमांशु जैन ने बताया की बैठक में कोटा जिला प्रभारी सहकारिता मंत्री का स्वागत करने का निर्णय लिया। वही संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नंदलाल वेष्णव के नेतत्व में संगठन को कार्य करने सहित मांगो को लेकर जिले की सभी बैंकों में ज्ञापन देने के साथ सहकारियों में आ रही राज्य सरकार के निर्देशानुसार समृिद्धि के एसटी ऋण खाते से ब्याज राशि लेने। एफआईजी के माध्यम से किसानों का सत्यापन ही किया जाने समिति सदस्यों की हिस्सा जो पोर्टल द्वारा काटी जाती है उसे एसबी खाते में रखने। समिति सदस्य को वापस लौटाई जाने वाली हिस्सा राशि को पोर्टल पर से भी हटाया जाए । स्क्रीनिंग से शेष रहे कर्मचारियों की जल्द स्क्रीन की जाए । राज्य सरकार व केंद्र सरकार के द्वारा दिए गये ब्याज अनुदान को समय पर समिति को दिया जाने जिससे समिति असंतुलन बचे। इन विषयो पर चर्चा की गई। इस दौरान जिला पदाधिकारी व सभी उपखंड कार्यसमिति के सदस्य और सहकारी कर्मचारियों ने भाग लिया।