बुंफी एनएसयूआई ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शैक्षणिक समस्याओं के समाधान की मांग उठाई है। शनिवार को एनएसयूआई छात्र नेता किशन नेखाड़ी के नेतृत्व में छात्रो ने कार्यवाहक प्राचार्य को ज्ञापन देकर कक्षाओं में फर्नीचर और महाविद्यालय में साफ सफाई की मांग रखी। प्रतिनिधिमंडल ने प्राचार्य से कहा कि महाविद्यालय में प्रथम वर्ष के प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं लेकिन अभी तक कक्षाओं में पर्याप्त मात्रा में फर्नीचर की व्यवस्था नहीं है,कक्षाओं के पंखे खराब हो रहे हैं। छात्रो ने कहा कि महाविद्यालय में मैदान में कचरा हो रहा है और काफी दिनों से साफ सफाई नहीं हुयी है।प्रतिनिधिमंडल में छात्र नेता किशन नेखाड़ी,पूर्व प्रदेश सचिव आकाश चौधरी, लोकेश उमरवाल राकेश चांदना, शुभम चौधरी, रौनक कुमावत, जय भाटी, करण गुर्जर, अजय चौधरी, विशाल चांदना, सोनू मीणा, विशाल धाभाई, विशाल जाट, बंटी गुर्जर चाढ़, गीताराम खोदवा, बंटी कुमार, शिवम् फागना आदि शामिल रहे।कार्यवाहक प्राचार्य ने छात्रो की मांग पर जल्द ही कार्यवाही की बात कही। प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय की सभी व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने का प्रयास किया जायेगा।