अमृत पर्यावरण महोत्सव एक पेड़ मां के नाम के तहत किया पौधारोपण केशवरायपाटन

उपखंड क्षेत्र के पीपलदा जागीर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक व पर्यावरण प्रभारी सत्यनारायण मीणा ने आज अमृत पर्यावरण महोत्सव एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण किया। पर्यावरण प्रभारी सत्यनारायण मीणा ने विद्यालय के समस्त बच्चों को बताया कि पेड़ पौधे पर्यावरण के मुख्य घटक हैं। पेड़ पृथ्वी के आभूषण है जिसके कारण यह धरती सुंदर लगती है।