चंबल , पार्वती उफनी मार्ग हुए बंद, इटावा क्षेत्र में दो दिन से बारिश जारी
इटावा
इटावा सहित क्षेत्र में पिछले दो दिन से लगातार बारिश का दौर बना हुआ हे जिसके चलते क्षेत्र के नदी नालों में उफान आ गया है। खातोली पार्वती नदी की पुल पर शनिवार 1 बजे करीब डेढ़ फीट पानी आने के बाद स्टेट हाइवे 70 पर राजस्थान व मध्यप्रदेश के बीच संपर्क कट गया है। जिससे कोटा - ग्वालियर , श्योपुर मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बंद हो गया हे। नदी के दोनो छोर पर वाहनों की कतार लग गई है। वही चंबल नदी पर झरेल केथुदा पुल पर दो - तीन फीट पानी आने के कारण इटावा - सवाई माधोपुर मार्ग बंद हो गया हे। इटावा क्षेत्र सहित मध्यप्रदेश में हो रही बारिश के बाद क्षेत्र की कालीसिंध, चंबल व पार्वती नदियों के साथ क्षेत्र के नालों में तेजी से पानी की आवक बढ़ रही है जिससे जगह जगह मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। क्षेत्र में लगातार बारिश व नदियों में बढ़ रहे जलस्तर को लेकर इटावा एसडीएम नीता वसीटा व इटावा डीएसपी शिवम जोशी ने नदी किनारे बसे गांवों के लोगो से नदियों से दूर रहने व सतर्क रहने का आग्रह किया हे। वही बारिश में लोग पानी होने पर नदी नाले पार करने में भी सावधानी बरते।