राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बूंदी के तत्वाधान में आयोजित कब,स्काउट,फ्लाॅक,गाइड कैप्टन बेसिक कोर्स शिविर का अवलोकन राज्य संगठन आयुक्त पूरन सिंह शेखावत व एएसओसी दिलीप माथुर व सेंट्रल एनवायरमेंट एजुकेशन स्टेट कॉर्डिनेटर सुश्री प्रियंका सिंसीवार ने शिविर का निरीक्षण किया। 

Sponsored

कृष्णा हाइट्स - कोटा

कृष्णा हाइट्स की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |

जिला संगठन आयुक्त स्काउट सुरेन्द्र कुमार मेहरड़ा ने बताया कि शिविर निरीक्षण के साथ साथ इको क्लब का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भेरूपुरा ओझा , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी, महारानी राजकीय बालिका विद्यालय बूंदी, म.रा.रा.वि.बालचंद पाड़ा, लिटिल एंजल स्कूल बूंदी व पंचवाटिका का अवलोकन किया। 

राज्य संगठन आयुक्त पूरन सिंह शेखावत ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में स्काउट गाइड यूनिट खोलकर बच्चों को प्रथम सोपान से राष्ट्रपति अवार्ड तक पहुंचाए। शिक्षा के साथ साथ स्काउटिंग गतिविधियों में रहकर बालक का सर्वांगीण विकास भी होता हैं व स्काउटिंग में रहकर व्यक्ति महान कार्य कर सकता