पिछले साल लोकसभा से अयोग्य ठहराए जाने के बाद अपना सरकारी बंगला खाली करने वाले राहुल गांधी को अब नया बंगला ऑफर किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस का प्रदर्शन साल 2019 के संसदीय चुनाव के मकाबले काफी बेहतर रहा। संसदीय चुनावों में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन के बाद पार्टी लीडर राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता चुना गया है। अब राहुल गांधी को लोकसभा हाउसिंग कमेटी की ओर से नए बंगले का प्रपोजल भेजा है। 54 वर्षीय राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं, जो एक संवैधानिक पद है। 2014 के बाद यह पहली बार है जब विपक्ष का कोई नेता है। सूत्रों ने बताया कि सदन समिति ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बंगला नंबर 5, सुनहरी बाग रोड ऑफर किया है। वह टाइप 8 बंगले के हकदार हैं, क्योंकि उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है। हालांकि, राहुल गांधी वायनाड से चुनाव जीत गए थे। सुनहरी बाग रोड स्थित बंगला नंबर 5 में राहुल गांधी की बहन प्रियंका के जाने के बाद चर्चा तेज हो गई। कांग्रेस नेता की प्रतिक्रिया का इंतजार है, जो अपनी मां सोनिया गांधी के 10, जनपथ स्थित आवास पर रह रहे हैं। अपनी अयोग्यता रद्द होने के बाद भी वह वहीं रह रहे हैं। अब यह देखना होगा कि वह कमेटी के इस प्रपोजल को स्‍वीकार करते हैं या नहीं। बताया जा रहा है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का नया पता दिल्ली का 5 सुनहरी बाग रोड हो सकता है। लोकसभा की हाउसिंग कमेटी ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष को इसी लोकेशन पर स्थित नए बंगले का प्रपोजल भेज दिया है। इस प्रपोजल के अनुसार, राहुल गांधी को इस नए बंगले में स्थानांतरित किया जाएगा, जिससे वह अपने नए पद के अनुसार उचित आवास प्राप्त कर सकें। लोकसभा हाउसिंग कमेटी द्वारा भेजे गए इस प्रस्ताव के बाद अब राहुल गांधी का आधिकारिक निवास 5 सुनहरी बाग रोड होगा, जो कि दिल्ली में एक प्रमुख और प्रतिष्ठित लोकेशन मानी जाती है।

Sponsored

The Silver Spoon - Hotel & Restaurant Bundi (Raj)

AC Room, AC Restaurant, AC Meeting Area Facility Available