साइबर सुरक्षा कानून को लेकर दी जानकारी 

मोबाइल का सावधानी से करे उपयोग , अपनी जानकारियां किसी के साथ नही करे शेयर

इटावा

इटावा पुलिस द्वारा साइबर क्राइम को लेकर होने वाले अपराधो की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान के तहत लोगो को मोबाइल से होने वाले क्राइम उससे बचाव को लेकर सतर्क रहने को अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत गुरुवार को इटावा न्यू स्वामी विवेकानंद सीनियर विद्यालय में इटावा डीएसपी शिवम जोशी , एसएचओ मांगेलाल यादव छात्र / छात्राओं के बीच पहुंचे और उन्होंने इस दौर में मोबाइल से होने वाले साइबर क्राइम को लेकर जानकारी दी। साथ ही बचाव और सुरक्षित रहने के लिए अपनी जानकारी किसी अनजान के साथ शेयर नही करे। वही कोई भी ओटीपी किसी को नही दे । साथ ही किसी वीडियो व फोटो से छेड़छाड़ हो तो उसकी जानकारी समय रहते पुलिस को दे । इसके साथ ही बच्चो को साइबर से होने वाले किस किस तरह के अपराध व उनसे सुरक्षित रहने की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान विद्यालय के निर्देशक भारत भूषण नागर सहित काफी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रही।