जयपुर में एक प्रॉपर्टी कारोबारी ने सुसाइड कर लिया। जहर खाने पर बेहोशी की हालत में वह रामनिवास बाग में मिले थे। SMS हॉस्पिटल में इलाज के दौरान प्रॉपर्टी कारोबारी की मौत हो गई। लालकोठी थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक से मिले सुसाइड नोट में तीन जनों को उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। लालकोठी थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।SHO (लालकोठी) श्रीनिवास जागिड़ ने बताया- मंगल विहार पुरानी चुंगी कानोता निवासी आशीष शर्मा (38) पुत्र कैलाश शर्मा ने सुसाइड किया। प्रॉपर्टी कारोबारी आशीष अपनी पत्नी व पांच बेटियों के साथ यहां रहते थे। 8 अगस्त को सुबह काम से घर से निकले थे। दोपहर करीब 1 बजे पत्नी रोशनी के कई कॉल करने पर आशीष ने मोबाइल नहीं उठाया। रोशनी के कहने पर नन्द सपना ने आशीष को कॉल किया। कॉल करने पर आशीष ने रामनिवास बाग होना बताकर कॉल काट दिया। चिंता होने पर परिजन ढूंढते हुए दोपहर करीब 1:45 बजे रामनिवास बाग पहुंचे। वहां आशीष बेहोशी की हालत में मिले। मुंह से झाग निकलते देखकर परिजनों को जहर खाने का पता चला। परिजनों ने गंभीर हालत में उसे तुरंत SMS हॉस्पिटल में एडमिट करवाया।