देशवाली महासभा शिक्षा विकास संस्थान के तत्वावधान में पौधारोपण किया गया। कोटा शहर में बोरखेड़ा केनाल रोड़ सहित अन्य सड़क मार्गों के दोनों ओर संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष हनीफ खान देशवाली के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. जफर खान सदस्य प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी थे व विशिष्ट अतिथि मजीद मालिक कमांडो राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, फारुख राणा पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा, यूनुस मोहम्मद वार्ड पार्षद वार्ड नम्बर 10 थे। इस अवसर पर हनीफ देशवाली ने बताया कि वर्षा ऋतु में 101 पौधे ट्री गार्ड सहित लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि इन पौधों को वृक्ष बनाने तक की जिम्मेदारी संस्थान द्वारा उठाई गई है। शुक्रवार को 30 पौधे ट्री गार्ड सहित लगाए गए। आने वाले समय में बाकी पौधे भी लगाए जाएंगे। इस अवसर पर अली मस्तान बंटी, असलम गोड़, राईब खान, शाहिल खान, इकराम मोहम्मद, इरफान गोड़ सहित कई लोग उपस्थित रहे।