HMD ने भारतीय मार्केट में अपने दो नए बजट फोन लॉन्च कर दिए हैं। इसमें HMD Crest और Crest Max 5G शामिल है। इन डिवाइस की कीमत 15000 रुपये से कम है। इस प्राइस रेंज में इस फोन में कई खास फीचर्स को पेश किया गया है। Crest Max 5G फोन में आपको 5000mah की बैटरी 60MP कैमरा 256GB स्टोरेज और वर्चुअल रैम की सुविधा भी मिलती है।
स्मार्टफोन मार्केट में अपनी जगह बनाने के लिए जानी-मानी कंपनी HMD ने अपने दो नए बजट फोन्स लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के दो डिवाइस में HMD Crest और Crest Max 5G को शामिल किया गया है, जो कई दमदार फीचर्स के साथ आते हैं। इस सीरीज में आपको 64MP तक कैमरा, 5000mAh की बैटरी, 256GB स्टोरेज और कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।
कीमत की बात करें तो ये बजट फोन है, जिनकी कीमत 15000 रुपये से कम है। जहां HMD Crest में डुअल कैमरा सेटअप है, वहीं HMD Crest Max 5G में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दिया गया है। यहां हम आपको इन डिवाइस की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से बताएंगे।
HMD Crest सीरीज की कीमत
- दोनों डिवाइस को सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। फिलहाल इन डिवाइस को स्पेशल इंट्रोडक्टरी प्राइस टैग के साथ लाया गया हैं।
- HMD Crest की कीमत 12,999 रुपये तय की गई है। जबकि HMD Crest Max को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
- कलर ऑप्शन की बात करें तो HMD क्रेस्ट मिडनाइट ब्लू, लश लिलाक और रॉयल पिंक कलरवे में उपलब्ध है।
- वहीं HMD क्रेस्ट मैक्स एक्वा ग्रीन, डीप पर्पल और रॉयल पिंक फिनिश में उपलब्ध है।
- इन डिवाइस को अगस्त की ग्रेट फ्रीडम सेल के दौरान Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा