इनरव्हील क्लब कोटा नॉर्थ ने अपने प्लास्टिक विरोधी अभियान के तहत दो सौ महिलाओं को सूती बेग वितरित किये 

क्लब अध्यक्ष सरिता भूटानी एवं सेक्रेट्री डॉ विजेता गुप्ता ने बताया कि क्लब की और से माहेश्वरी भवन में प्लास्टिक विरोधी अभियान के तहत महिलाओं को दो सौ सूती बेग वितरित किये और प्लास्टिक की खपत के खिलाफ पर्यावरण के संरक्षण से संबंधित सुझाव दिए गए शहरी क्षेत्रों में मियावाकी पद्धति के अग्रणी नक्शेकदम पर चलते हुए, एक हरित और स्वच्छ दुनिया की दिशा में प्रयास करते हुए, पृथ्वी बचाओ अभियान का अनुसरण किया जा रहा है।

प्रदर्शनी देखने आ रही महिलाओ को कपडे के सीले ज्वेलरी और राखी रखने के बैग दिए प्लास्टिक के ख़तरों और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति अवगत करवाते हुए भविष्य में सूती बेग का ही उपयोग करने की समझाइश की 

इस प्रोजेक्ट में क्लब की और से श्रीमति शिखा अग्रवाल ने 50 बेग एवं अन्य सदस्यों की और से 150 बेग का सहयोग किया गया इस प्रोजेक्ट में एक हजार रुपये की राशि ख़र्च की गई 

 हरित और स्वच्छ दुनियाँ की दिशा में पृथ्वी बचाओ अभियान तभी कामयाब होगा जब हम अपनी रोजमर्रा की ज़िन्दगी में प्लास्टिक मुक्त होकर सूती थेलों के उपयोग का प्रण लेंगे