सुल्तानपुर. नगर मे भारतीय किसान संघ तहसील मंत्री पवन शर्मा ने बताया कि भारतीय किसान संघ कोटा जिला की योजनानुसार किसानों की विभिन्न समास्याओं को लेकर ग्राम पंचायत किशोरपुरा, मोरपा, बिसलाई में ग्राम समिती के अध्यक्षों के नेतृत्व में पंचायत मुख्यालयों पर ज्ञापन दिया।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

किशोरपुरा ग्राम पंचायत संयोजक मुकेश कटारिया, मोनू शर्मा ग्राम समिती अध्यक्ष देवेन्द्र धाकड़ के नेतृत्व में ज्ञापन देकर राजस्थान सरकार से मांग की है कि किसानों के हर खेत को रास्ता, चारागाह भूमि को अतिक्रमियों से मुक्त कराना,सुल्तानपुर उप तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा देने,सुल्तानपुर में बालिकाओं के लिए सीनियर सेकेंडरी हिन्दी माध्यम विद्यालय को सभी संकायों के साथ प्रारम्भ करना, भारतमाला एक्सप्रेस वे के दोनों ओर सर्विस रोड दिया जाए, ड्रेनों की खुदाई कराई जाकर अधूरे पड़े नहर,माइनर,धोरों का पक्का निर्माण किया जाए और तीन वर्ष पूर्व हुऐ घटिया निर्माण कार्यों की जांच कमेटी गठित करके जांच करके संबंधित अधिकारियों ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए,सुल्तानपुर कृषि उपज मण्डी का विस्तार करते हुए मण्डी सचिव सहायक कर्मचारियों की नियुक्ति हो और लाइसेंस धारी व्यापारी को व्यापार करने के लिए पाबंद करके लहसुन, धान की खरीद सुल्तानपुर मण्डी में प्रारम्भ हो,भामाशाह मण्डी कोटा में किसानों का आर्थिक शोषण हो रहा है अतः किसानों की कृषि जिंस की बोली साधन में लगाकर कृषि उपज की तुलाई धर्म कांटे पर हो। किसानों की निम्न मांगों को लेकर जिला,तहसील, ग्राम समितियों के कार्यकर्ताओं अखिलेश दाधीच,मुकुटबिहारी नागर,कजोड़ी लाल मीणा,मुकुटबिहारी नापाहेड़ा, गोविन्द नागर, बंटी नागर, कनक गुर्जर, गोलू शर्मा,लोकेश नागर, राजाराम,रामस्वरूप आदि ने ज्ञापन दिया।