नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने मंगलवार (23 जुलाई) को पूर्ण बजट का ऐलान किया। इस बजट के बाद से ही विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है।
वहीं, टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा पर निशाना साधा। इस दौरान सिन्हा ने कहा कि बीजेपी जो कहती है, वो करती नहीं है। आपने देखा कि उन्होंने चुनाव से पहले क्या कहा और चुनाव के दौरान क्या वादे किए। उनके पास न तो अपने वादे पूरे करने की नीयत है और न ही क्षमता... उन्होंने बिहार को बहुत कुछ नहीं दिया... अभिषेक बनर्जी कल एक रोल मॉडल के तौर पर सामने आए और अपनी और पार्टी की बातों को सामने रखा... जैसे अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी उधार के समय पर काम कर रहे हैं।