राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस विधायक अमीन कागजी द्वारा दिए गए 'बेचारी मैडम' वाले बयान पर प्रदेश में सियासत गरमा गई है. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को एक वीडियो जारी इस बयान की निंदा की है और विपक्षी नेता को करार जवाब दिया है. दिया कुमारी ने कहा, 'कांग्रेस विधायक का यह बयान पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है. जब इनकी पार्टी सत्ता में थी, तब भी उनके मंत्री ने विवादित बयान दिए थे कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है. आज इनके विधायक महिला वित्त मंत्री को 'बेचारी' कह रहे हैं. इन लोगों को बड़ी आपत्ति है कि कोई महिला वित्त मंत्री कैसे बन गई. भाजपा ने केंद्र और प्रदेश में महिला को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी है. महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह बड़ा कदम है. उससे कांग्रेस को परेशानी है. इनकी सोच है कि महिला को सिर्फ घर पर बैठना चाहिए, उसे कोई पद नहीं मिलना चाहिए. मैं कांग्रेस नेता के इस बयान की कड़ी निंदा करती हूं.'कांग्रेस विधायक कागजी ने कहा था कि, 'भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट उन्हीं अधिकारियों ने बनाया है, जिन्होंने गहलोत सरकार में बनाया था. हां, यह जरूर है कि कांग्रेस जो बड़े-बड़े ऐलान करती थी, उनको आपने छोटे-छोटे टुकड़ों में बांट दिया. मतलब जिसके लिए हम 500-500 करोड़ रुपये जारी करने का प्रस्ताव करते थे, उसी को आपने 5-5 करोड़ में कर दिया. इसीलिए बेचारी मैडम को पौने तीन घंटे खड़ा रहना पड़ा.'