शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सिमरनजीत सिंह मान ने शुक्रवार को कहा कि शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधन समिती के जत्थेदार का कहना गलत है कि अमृतपाल सरेंडर करे। मान ने कहा कि खालसा कभी सरेंडर नहीं करता। उन्होंने कहा कि अमृतपाल सरेंडर न करे।
सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि हो सकता है कि खालिस्तान बनाने का सपना उनके जीते जी पूरा न हो सके लेकिन उन्होंने विदेशों में हज़ारों लोंगो को पनाह दिलाई है। वे मेरे सपने को पूरा करेंगे।
मैनें किसी से कोई पैसा नहीं लिया
उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी भी सिख को विदेश में पनाह दिलाने के लिए कोई पैसा नहीं लिया। अगर पैसा लिया होता तो पैसा दिखाई देता। पत्रकारों को जवाब देते हुए मान ने कहा कि अमृतपाल नहीं आएगा। सरकारों को शक हो गया है। उन्होंने कहा कि जैसे पति पत्नी में बीच में शक आ जाता है तो वह उन्हें तलाक तक ले जाता है। इसलिए शक सही नहीं है।