MP Whether Update:- मध्यप्रदेश में बारिश में आई कमी, अब बढ़ेंगे धूप के तेवर।

मध्यप्रदेश में बीते कुछ दिनों से बारिश ओलावृष्टि लोगों के लिए मुशीबत की वजह बनी हुई थी परन्तु अब बारिश की गतिविधियों में कमी देखने को मिल रही है, मौसम विभाग ने भी मध्यप्रदेश में मौसम शुष्क होने के लिए संभावना व्यक्त की हैं।

बीते दिनों मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश ओलावृष्टि देखने को मिली है जिसके कारण मध्य प्रदेश के किसानों को काफी हद तक नुकसान भी उठाना पड़ा है, मध्यप्रदेश में इस समय किसानों की फसल पककर तैयार खड़ी हुई है ऐसे में बीते दिनों हुई बारिश ओलावृष्टि ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी है।

*24 घंटे को लेकर मौसम पूर्वानुमान*

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है जिसमें बताया हैं की मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आगामी 24 घंटे तक शुष्क मौसम बना रहेगा दिन में धूप के तेवर बढ़ जाएंगे तो वही रात के तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है।

*मार्च में जारी रहेगी रुक रुक कर बारिश की गतिविधियां*

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि मार्च महीने में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिलता रहेगा कभी शुष्क मौसम तो कही बारिश का मौसम मध्यप्रदेश में देखा जाएगा, लगातार सक्रिय मौमसी सिस्टम मार्च महीने में बनते रहेंगे।