गुमानपुरा क्षेत्र में दायीं नहर में युवती नहर में कूदी पानी मे डूबने से हुई मौत शव मोर्चरी में पुलिस जांच में जुटी

कोटा

शहर के गुमानपुरा इलाके में दायीं मुख्य नहर में युवती के कुदने से पानी मे डूबने से मौत हो गयी।शव को पुलिस ने मोर्चरी पर रखवाया है। गुमानपुरा थाना सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि मुस्कान पुत्री अल्ताफ अली के नहर में कूदने की सूचना मिली थी।जिस पर गोताखोरों ने शव को बाहर निकाल कर उसे एमबीएस अस्पताल लाया गया जहां ड्यूटी डॉक्टरों ने जाँच के बाद मृत घोधित किया।शव को एमबीएस की मोर्चरी पर रखवाया है। सब इंस्पेक्टर राजेश ने बताया कि युवती स्कूल में टीचिंग का कार्य करती थी। परिजन जैसी रिपोर्ट देंगे उसी प्रकार की कार्यवाही कटेंगे।पुलिस मामले की जांच कर रही है।