बून्दी। बून्दी जिले मे मिड डे मिल योजना के तहत पोषाहार परिवहन के लिये डाले गये टेन्डरो मे दरे असतुलित आने के बाद अब जिले के विधालयो मे पोषाहार परिवहन का कार्य जिले की चारो सहकारी समितियां 72 रूपये प्रति क्विंटल की उंची दर पर करेगी। अब तक यह कार्य 22 रूपये प्रति क्विंटल की दर पर हो रहा था। कोटा मे तो पोषाहार परिवहन की दर 55 पैसे प्रति क्विंटल ही है।
मिड डे मिल योजना मे इस वर्ष पोषाहार परिवहन के लिये आमंत्रित की गई निविदाओ मे असन्तुलित दरे आने के कारण उपानन समिति ने निविदा निरस्त कर वैकल्पिक व्यवस्था के रूप मे बून्दी, हिण्डोली, देई तथा केपाटन क्रय विक्रय सहकारी समिति को पोषाहार परिवहन करने का आदेश जिला कलक्टर ने दिया है। जिला कलक्टर ने यह आदेश तो दिये परन्तु क्रय विक्रय सहकारी समितियो के पास संसाधन ही नही है। ऐसे मे यह समितियां निजी क्षेत्र के परिवहन ठेकेदारो से ही कार्य करवायेगी। क्रय विक्रय सहकारी समितियां पूर्व मे भी ऐसा करती आई है। वर्तमान मे हाडौती एन्टरप्राइजेज 22 रूपये प्रति क्विंटल की दर पर पोषाहार परिवहन का कार्य कर रही है। हाडौती एन्टरप्राइजेज को तीन माह मे 2 लाख 14 हजार 500 रूपये का भुगतान किया जाता है। वही अब चारो क्रय विक्रय सहकारी समितियो को 19 हजार 400 गेहूं के कटटो का परिवहन का भुगतान 7 लाख 20 हजार रूपये किया जायेगा। जो कि 5 लाख 6 हजार रूपये ज्यादा हैै।
इनका कहना है...................
मिड डे मिल योजना मे विधालयो मे क्रय विक्रय सहकारी समितियो के माध्यम से पोषाहार परिवहन करने का आदेश मिला है। नरेश शुक्ला, उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां बूंन्दी