चेहरे पर धूल और गंदगी की वजह से डेड स्किन इकट्ठा होने लगती है। ऐसे में स्किन को साफ और चमकदार बनाने के लिए समय-समय पर स्किन को एक्सफोलिएट करने की आवश्यकता होती है। एक्सफोलिएशन में स्किन के डेड सेल्स को साफ कर बंद पोर्स को ओपन करने में मदद मिलती है। इससे स्किन को ऑक्सीजन मिलती है और वह ज्यादा चमकदार बनती है। ऐसे में ज्यादातर लोगोंं द्वारा स्किन एक्सफोलिएशन के घरेलू तरीकों में शुगर स्क्रब का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन, इस तरह के स्क्रब आपकी सेंसेटिव स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। इस लेख में आगे जानते हैं कि शुगर स्क्रब से चेहरे की त्वचा कैसे खराब (Sugar Scrub side effect) हो सकती है। साथ ही, स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए किन उपायों को अपनाना चाहिए। 

शुगर स्क्रब से जुड़ी समस्या

स्किन का छिलना 

शुगर स्क्रब में मौजूद दाने अक्सर चेहरे की नाजुक त्वचा के लिए बहुत बड़े होते हैं। हालांकि, इससे डेड स्किन सेल्स साफ हो सकते हैं, लेकिन इसे ज्यादा रगड़ने से स्किन के छिलने की संभावना अधिक होती है। इससे स्किन में जलन और इंफेक्शन भी हो सकता है। 

 

त्वचा में सूजन और लालिमा

चेहरे की त्वचा शरीर के अन्य हिस्सों की त्वचा की तुलना में पतली और अधिक संवेदनशील होती है। चीनी के दानों की खुरदरी बनावट चेहरे पर सूजन और लालिमा पैदा कर सकती है। सेंसेटिव स्किन वाले लोगों को इससे दूरी बनानी चाहिए। जबकि, कुछ लोगों को रोसैसिया या एक्जिमा जैसी स्थिति कठोर एक्सफोलिएंट के इस्तेमाल से बढ़ सकती हैं।

त्वचा की नमी को कम कर सकता है

शुगर स्क्रब स्किन की सुरक्षा परत जिसे स्ट्रेटम कॉर्नियम कहा जाता है, उसे नुकसान पहुंचा सकता है। यह परत स्किन को बाहरी परेशानियों और नमी को बनाए रखने में मदद करती है। एक्सफोलिएशन के दौरान ये परत डैमेज हो सकती है। इससे स्किन में ड्राईनेस, डर्मेटाइटिस व अन्य रोग होने की संभावना बढ़ जाती है। 

इंफेक्शन की संभावना

शुगर स्क्रब के कारण होने वाले माइक्रोटियर्स बैक्टीरिया और अन्य बैक्टीरिया स्किन में प्रवेश कर सकते हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। जिन लोगों को मुंहासे होते हैं, उनके लिए यह परेशानी की वजह बन सकता है। साथ ही, यह मुंहासों के साथ सूजन का कारण बन सकता है। 

स्किन को किससे एक्सफोलिए करें 

फलों से एक्सफोलिएट करें 

पपीता और अनानास जैसे फलों से प्राप्त एंजाइम एक्सफोलिएंट, डेड स्किन सेल्स को धीरे से तोड़ते हैं। यह केमिकल एक्सफोलिएंट की तुलना में हल्के होते हैं और संवेदनशील त्वचा के लिए उपयुक्त हो सकते हैं। एंजाइम एक्सफोलिएंट एक सौम्य लेकिन प्रभावी एक्सफोलिएशन प्रदान करते हैं, जो स्किन को चमकदार बनाते हैं। 

हालांकि चीनी स्क्रब एक्सफोलिएट करने का एक सुविधाजनक और प्राकृतिक तरीका लग सकता है, लेकिन चीनी की बनावट आपके चेहरे की नाजुक त्वचा को फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती है। स्किन को एकस्फोलिएट के लिए आप नेचुरल चीजों का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप फलों से स्किन को एक्सफोलिएट करें।