कोटा। शहर में सोमवार को एसपी डॉ.अमृता दुहन ने ऑपरेशन क्लीनस्वीप शुरू किया । इसके तहत अबकोचिंग छात्रों को मादक पदार्थसप्लाई करने वाले, अवैध मादकपदार्थ को बेचने और परिवहन करनेवाले अपराधियों की धरपकड़ केलिए विशेष अभियान चलायाजाएगा। पहले दिन नांता पुलिस ने7.100 किलोग्राम गांजा सहित एकयुवक को गिरफ्तार किया गया है। एएसपी दिलीप कुमार सैनी नेबताया कि पहले दिन नांताएसएचओ नवलकिशोर ने अभेड़ातिराहा नांता पर नाकाबंदी के दौरानआरोपी पुरुषोत्तम (32) निवासीसवाईमाधोपुर हाल नयागांव कोअवैध मादक पदार्थ 7.100किलोग्राम गांजे सहित गिरफ्तारकिया। वहीं बड़गांव सरकारी स्कूलके पास से आरोपी शहनवाज कोशिक्षण संस्थान के पास धुम्रपानसामग्री बेचते गिरफ्तार किया। एसपीडॉ. अमृता दुहन ने कहा कि कोचिंगछात्रों को मादक पदार्थ सप्लाई करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। उनसे सख्ती से निबटेंगे।