पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह हुए ब्लास्ट में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है। 50 से ज्यादा घायल हैं। पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट ट्रिब्यून एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक जाफर एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले यह हादसा हुआ।क्वेटा के एक सीनियर पुलिस अफसर ने कहा कि ट्रेन को 9 बजे पेशावर के लिए रवाना होना था। हादसे के वक्त यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ब्लास्ट के वक्त प्लेटफॉर्म पर करीब 100 लोग थे।धमाका किस वजह से हुआ इसकी अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच में यह एक सुसाइड ब्लास्ट लग रहा है। हालांकि, मामले की जांच जारी है, ऐसे में किसी भी बात की पुष्टि करना जल्दबाजी होगी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले की निंदा की है।ब्लास्ट की जिम्मेदारी मिलिटेंट ग्रुप बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है।