रामगंजमंडी के कृषि उपज मंडी में सोमवार को बिजली सही करने पोल पर चढ़ा एक निजी कर्मचारी बिजली के करंट की चपेट में आ गया। करंट की चपेट में आने के बाद कर्मचारी बालचन्द धाकड़ करीब पांच मिनिट तक पोल से लटककर छटपटाता रहा। मंडी में मौजूद व्यापारियों ने मामले की सूचना बिजली विभाग देकर बिजली को बंद करवाया। इसके बाद कुछ लोगो ने पोल पर चढ़कर कर्मचारी को नीचे उतारा और अस्पताल में भर्ती कराया।
मंडी में मौजूद लोगों ने बताया कि पोल पर चढ़ा कर्मचारी कृषि उपज मंडी में निजी कर्मचारी है। जिस समय कर्मचारी पोल पर चढ़ा उस समय बिजली चालू थी। ऐसे में लाइन को सही करते समय कर्मचारी करंट की चपेट में आ गया। उन्होंने बताया कि मंडी की बिजली बंद होने की सूचना पर बालचंद मौक़े पर पंहुचा था। और बिना बिजली विभाग को सूचना दिए पोल पर चढ़ गया। जानकारी के अनुसार कृषि उपजमंडी प्रशासन ने बिजली नियंत्रण के लिए 3 निजी कर्मचारी लगा रखे है। जो मंडी में बिजली रखरखाव का कार्य देखते है। ऐसे में कर्मचारी को करंट की चपेट में आए देख लोगो ने अफरा तफरी मच गई। इसके बाद सूचना देकर लाइन को बंद करवाया गया और कर्मचारी को रामगंजमंडी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सक ने कर्मी का उपचार किया। जिससे उसकी स्थिति सामान्य बनी हुई है। चिकित्सक गोविंद यादव ने बताया कि समय रहते कर्मी को अस्पताल लेकर आने से कर्मी सामान्य स्तिथि मे है, लेकिन फिर भी करंट शरीर के आंतरिक हिस्सों को चोटिल करता है। ऐसे मे कर्मी को अस्पताल मे भर्ती किया गया है।