दो पहिया वाहन निर्माता Honda की ओर से स्‍कूटर सेगमेंट में Activa को भी बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। इस स्‍कूटर के Base Variant STD को अगर आप खरीदने का मन बना रहे हैं तो 10 हजार रुपये की Down Payment करने के बाद कितने रुपये (Honda Activa STD EMI) हर महीने देकर इसे खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं

 भारतीय बाजार में Honda Activa स्‍कूटर की सबसे ज्‍यादा बिक्री होती है। अगर आप भी इस स्‍कूटर के बेस वेरिएंट STD को खरीदने का मन बना रहे हैं और 10 हजार रुपये की Down Payment करने के बाद इसे घर लाना चाहते हैं, तो हर महीने कितने रुपये की EMI देनी होगी। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

कितनी है कीमत

Honda की ओर से ACtiva स्‍कूटर को 76684 रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है। इस स्‍कूटर को अगर दिल्‍ली में खरीदा जाता है तो करीब 7635 हजार रुपये आरटीओ और करीब 6129 

10 हजार की Down Payment के बाद कितनी EMI

अगर इस स्‍कूटर के बेस वेरिएंट को आप खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्‍स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में 10 हजार रुपये की Down Payment करने के बाद आपको करीब 80488 रुपये को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको 10.5 फीसदी ब्‍याज के साथ तीन साल के लिए 80488 रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने 2616 रुपये हर महीने की EMI आपको अगले तीन साल के लिए देनी होगी।