सत्य और अहिंसा के पुजारी, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के बलिदान दिवस पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विशाल मेवाड़ा की अध्यक्षता में एनएसयूआई परिवार ने राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय कोटा में बापू जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दो मिनट का मोन रख कर उन्हें कृतज्ञतापूर्वक नमन किया।

मेवाड़ा ने कहा कि गांधी जी का जीवन और उनका दर्शन हमें सत्य और न्याय की राह पर चलने का संदेश देता है। उनके आदर्शों को अपनाकर ही हम एक सशक्त और समावेशी भारत का निर्माण कर सकते हैं। देश की आजादी में उनके योगदान को देश का हर नागरिक सदैव अपने हृदय में संजोये रखेगा । इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महासचिव भव्य पोरवाल , अमन गौतम , देवकीनंदन , छात्र नेता सौरभ मीणा , चेतन धाकड़ , अवनीश शर्मा , रौनक शर्मा , साक्षी , सलोनी , युविका , खुशी , कुसुम , केशव आदि मौजूद थे