गज़ब !
एक और संविधान को खतरा दूसरी ओर ख़ुद ही संविधान की धज्जियां उड़ाते।
संसद में चिल्लाने वाले राहुल गांधी, लोकतंत्र को खतरा कहने वाले राहुल गांधी, और संविधान पुस्तक हाथ में लिए घूमते विपक्षी दल, पार्टी प्रवक्ता।
ये क्या हैं?
कोई जवाब हैं कि नहीं ?
भारत में जब तक अशिक्षा हावी रहेगी, तब तक जनता गुमराह रहेगी ।
ख़ासकर वॉट्सएप यूनिवर्सिटी से पास आउट युवा।
बात बात पर भावनाएं आहत करने वाले कांग्रेस एवम विपक्षी दल के ज़मीनी कार्यकर्ता।
पढ़िए।
तस्वीर में दिखाई दे रही ये महिला है केरल की विदेश सचिव 'के. वासुकी' !
आप कहेंगे "विदेश सचिव" ?
आखिर केरल कोई देश तो है नहीं, फिर विदेश सचिव , शायद कोई भूल हुई हो ?
तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं ये नियुक्ति केरल सरकार ने की है।
"भारत सरकार" से हटकर अपना अलग विदेश सचिव नियुक्त करने वाला पहला राज्य बना है केरल।
सोचिए कहां जी रहे हैं आप ?
अशिक्षा का प्रभाव देखिए, एक देश ,,,,, दो संविधान,,,,, उस केरल(वायनाड) में जहां से राहुल गांधी सांसद रहे हैं।
क्या इसका जवाब देंगे राहुल गांधी "कांग्रेस" सहित "इंडी गठबंधन" ?