बून्दी। पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर जेएलएन मार्ग जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह मे बूंदी की 8 महिला प्रशिक्षणार्थियों को केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी व प्रदेश सरकार मे राज्य मंत्री केके विश्नोई द्वारा सम्मानित किया गया।
बूंदी सेंटर के मैनेजर व इंजार्च विजय गौत्तम ने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाता है। पीएम विश्वकर्मा योजना में नीफा कंपनी द्वारा संचालित पीवीएम बूंदी से पार्लर कोर्स में प्रशिक्षित कल्पना सैन, प्रिया शर्मा, तृष्ठा चैहान, मंजू गोस्वामी, चेतना, वनिता सक्सेना, रेखा प्रजापत, अचला श्रृंगी को केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतनराम मांझी और राज्य कौशल मंत्री केके बिश्नोई द्वारा कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है। इस दौरान प्रशिक्षिताओं के चेहरों पर खुशी झलकती नजर आई है।
प्रभारी ने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत हमारे पास 10 विभिन्न प्रकार के कोर्स संचालित है। जिसमें प्रशिक्षित को टूलकिट सहित आर्थिक मदद केन्द्र सरकार द्वारा दी जाती है। इसके लिए विभागीय पोर्टल पर आवश्यक दस्तावेज के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होता है। उसके बाद हमारे पास डेटा अनुरूप अलग-अलग समयावधि में प्रशिक्षण दिया जाता है।