कोटा

कोटा पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन द्वारा कोटा शहर में नशाखोरी को रोकने एवं इस प्रकार की गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु नशे के विरुद्व ऑपरेशन क्लीन स्वीप के दौरान कोटा शहर के वृत प्रथम एरिया घोडा बस्ती जवाहर नगर में में समय 7 पीएम से 9 पीएम तक विशेष अभियान के क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर दिलीप कुमार सैनी के सुपरविजन मे वृत्ताधिकारी वृत्त प्रथम कोटा शहर राजेश टेलर के नेतृत्व में अपने सर्किल क्षेत्र ईआरटी के जवानो की संयुक्त टीम द्वारा जवाहर नगर थाना अन्तर्गत घोडा बस्ती में अपराधियों एवं मादक पदार्थों पर नियत्रंण हेतु गोगो व नशे में उपयोग आने वाली पन्नीयों को नष्ट करवाया गया।

 Dsp राजेश टेलर ने बताया घोडा बस्ती में किराना स्टोर पर इस तरह के साधन आमतौर पर बेचे जा रहे थे। जिन्हे स्वयं दुकानदारों से नष्ट करवाया जाकर दुबारा नही बेचने की शपथ दिलवाई गई तथा आम लोगो में इसके प्रति जागरुक रहने को कहा इसके साथ ही कई जगह मादक पदार्थों के विरुद्व सख्त कार्यवाही की गई। एक पॉवर बाईक को जप्त कर थाना जवाहर नगर भिजवाया गया। सीओ प्रथम राजेश टेलर ने बताया कि भविष्य में इस तरह के अभियान सर्किल स्तर पर भी जारी रहेगें।