सुल्तानपुर . नगर पालिका प्रसाशन द्वारा स्वायत शासन विभाग मंत्री झाबर सिंह खर्रा को ज्ञापन सौंप कर गौशाला की डीपीआर स्वीकृत करने की मांग की है । जहां नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि विनीत शर्मा द्वारा स्वायत शासन मंत्री को ज्ञापन सौंप कर बताया कि पालिका क्षेत्र में आवारा पशुओं की बढ़ती आबादी पालिका क्षेत्र वासियों व राहगीरों के लिये न केवल दुर्घटनाओं सहित यातायात सम्बधित समस्याओं का प्रमुख कारण है। बल्कि नगर में सफाई व स्वच्छता बनायें रखने की राह में भी एक बहुत बडी चुनोती है। आवारा पशुओं के कारण आये दिन नगर में दुर्घटनाएं होती रहती है, जिससे जान-माल की हानि होती रहती है।ऐसे मे समस्याओं के निवारण को लेकर आवारा पशुओं के लिये पालिका क्षेत्र में गौशाला बनाये जाने की आवश्यकता को देखते हुये पालिका द्वारा गौशाला बनाये जाने के लिए 2 करोड़ 41 लाख 25 हजार 693 रूपये की डी.पी.आर. तैयार करवायी गई है। चुकिं नगर पालिका सुल्तानपुर नवगठित नगर पालिका है। वर्तमान में नगर पालिका में किसी भी मद में बजट नहीं होने के कारण पालिका की आर्थिक स्थिति कमजोर है।ऐसे मे उक्त समस्याओं को मध्यनजर रखते हुए गौशाला की डी.पी.आर. स्वीकृत की जाए जिससे आमजन को राहत मिल सके