आज शिक्षक दिवस के पर अवसर पर राष्ट्रिय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के सौजन्य से गोलाघाट जिले के कई शिक्षकों को उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस क्रम में एन.एच.आर.सी.सी.बी. राज्यिक समिति की महासचिव (म) हेमा चौधरी गोगोई के नेतृत्व में ब्यूरो के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने जिले के तीन शिक्षकों क्रमशः नवज्योति गोराजान प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक रत्नेश्वर ठेंगाल, बोरहोला नबज्योति एम.ई. स्कूल के अवकाश प्राप्त शिक्षक अंगथुन श्याम और औगुरी अलिसिगा प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक मोंटू मोरांग को उनके द्वारा शिक्षा जगत में अमूल्य योगदान दिए जाने पर आभार व्यक्त करते हुए ब्यूरो की ओर सम्मानित किया। इस दौरान एन एच सी सी बी राज्यिक (म) समिति की सदस्या रेखाश्री हेंडिक, (प्रदेश अध्यक्ष) संतोष कानू, जिला महासचिव (म) स्वागता बोरा व चायाक्षी बोरा, सम्मानित पत्रकार पार्थ प्रतिम सैकिया उपस्थित रहे ।

Sponsored

स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकण्डरी स्कूल बूंदी (राजस्थान)

प्रवेश प्रारंभ | लगातार 37 वर्षों से सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाली ज़िले की अग्रणी संस्था | कक्षा नर्सरी से 12 वीं तक | संकाय : कला, विज्ञान, वाणिज्य, कृषि