Color Pro 5G के रियर में 50MP AI डुअल कैमरा सिस्टम दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए ये स्मार्टफोन 8 MP फ्रंट-फेसिंग कैमरे के साथ आता है। IVCO तकनीक के साथ आने वाला ये स्मार्टफोन लैवेंडर फैंटेसी और रिवर ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच HD+ वाटरड्रॉप डिस्प्ले दी गई है।
बजट-फ्रेंडली डिवाइस बनाने वाले ब्रांड itel ने हाल ही में Color Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। केवल 9,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध ये Smartphone रंग बदलने वाला बैक पैनल के साथ आता है। पिछले कुछ दिनों से हम इसे चला रहे हैं। आइए, जान लेते हैं कि परफॉरमेंस, कनेक्टिविटी और ओवरऑल यूजर एक्सपीरियंस के मामले में नया Color Pro 5G कैसा है?
डिजाइन और डिस्प्ले
Color Pro 5G दो आकर्षक रंग विकल्पों में उपलब्ध है। IVCO तकनीक के साथ आने वाला ये स्मार्टफोन लैवेंडर फैंटेसी और रिवर ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसका बैक पैनल लाइट और रिफ्लेक्शन के एंगल के अनुसार कलर बदल लेता है।स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच HD+ वाटरड्रॉप डिस्प्ले दी गई है। ये स्मूथ स्क्रॉलिंग और एनिमेशन प्रदान करती है। डिस्प्ले के रिजॉल्यूशन और ब्राइटनेस की बात करें, तो ये औसत है। प्रीमियम फोन के मुकाबले ये कमजोर लग सकता है, लेकिन अपनी कीमत में Color Pro 5G बेहतरीन विकल्प है।