पूर्व मंत्री मुकेश नायक के नेतृत्व मे पवई विधानसभा मे शुरू हुआ हाथ से हाथ जोड़ो अभियान।
प्रदेश और जिला कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देशन पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रैपुरा के नेतृत्व में आज पवई विधानसभा में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू किया गया जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरेंद्र द्विवेदी, ब्लॉक कार वाहक अध्यक्ष नन्नाई लोधी, सुरेश सोनी क़ी उपस्थित मे सभी सेक्टर,ग्राम पंचायत में हाथ से अभियान शुरू किया गया। वही श्रीनायक के द्वारा पवई, हरदुआ गीजर, सर्रा पटेरिया, भनबरवा,शोभा, मुरता,हरदुआ सारस बाहु, मालघन, बोरी, महेवा, सलैया ग्राम क़ी जनता से रूबरू होते हुए केंद्र की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को आम जनता और रसोई गैस और भ्रष्टाचार प्रदेश में कानून-व्यवस्था की व्यवस्थाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार
पूर्व मुख्य मंत्री श्री कमलनाथ जी की सरकार प्रदेश में 15 माह थी इसके साथ उस समय में कमलनाथ जी ने 270000 किसानों का कर्ज माफ किया था ₹300 से ₹600 पेंशन बढ़ाई इसके साथ 27% आरक्षण दिया और और आम जनता को भरोसा दिलाया है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की आएगी जो किसानों का फिर कर्ज माफ किया जाएगा और आम जनता के लिए आप से निवेदन है किया गया कि सभी लोग जो हमारे उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहें पूर्व सरपंच चंद्र प्रकाश मिश्रा,प्रदीप मिश्रा, सूरज द्विवेदी, संजय चौरसिया, भूपेंद्र ठाकुर, शिवलाल चौधरी, नको बंजारा, गोलू खान, राम लगन यादव, मैकूलाल बंजारा,आदि के साथ अनेक कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।