उनियारा .किसी ज़माने में इतिहास की साक्षी रहे उनियारा गड के पिछले भाग का एक हिस्सा आज शाम 5.55 के करीब भरभरा कर गिर गया पिछले हिस्से का भू भाग खाली होने से बड़ा हादसा होने से टल गया .
इतिहासकारों के अनुसार उनियारा के राव राजा आमेर के उदय करन जी के उतराधिकारी थे जो की वीर सिंह के पुत्र बताये जाते थे वर्तमान में दलपत सिंह इस विरासत के मालिक हे जो राव राव राजा राजेन्द्र सिंह के सुपुत्र और सरदार सिंह जी के पोत्र हे . इसी परिवार के दिग्विजय सिंह गृह मंत्री रहे हे. जिनका राजस्थान की राजनिति में काफी दबदबा रहा हे.
वर्तमान में गड का कुछ हिस्सा देखभाल और मरम्मत के आभाव मे जर्जर स्थिति में है.