प्रदेश में 5 सीटों पर होने वाले चुनावों की तैयारियां शुरू हो गई है. टोंक जिला मुख्यालय पर भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सचिन पायलट के गढ़ टोंक में पायलट पर निशाना साधा. सीपी जोशी ने पायलट को लेकर कहा  कि वह सपनों के सौदागर हैं. कार्य समिति की बैठक को विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने भी संबोधित किया. राठौड़ ने कहा कि पांच साल तक किस्सा कुर्सी का में उलझी रही. कांग्रेस सरकार के सचिन पायलट टोंक से विधायक हैं लेकिन जनता उनकी असलियत जानती है व चमचमाती गाड़ी में आते हैं और चले जाते हैं. राठौड़ ने कहा कि पायलट भले ही इस बार 29 हजार मतों से जीत गये हों लेकिन असल में उन्होंने सपने बेचने का काम किया है. राठौड़ ने कार्यकर्ताओं को देवली-उनियारा सीट से इस बार भाजपा की जीत का दावा भी किया व कहा कि कार्यकर्ताओं के दम पर इस बार यह सीट हम जीतकर रहेगें. बैठक को जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने भी संबोधित किया