बालोतरा : जिले में धनतेरस के अवसर पर श्री रणछोड़ राय भगवान मंदिर खेड़ में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एक लाख दीपों से भगवान रणछोड़ राय तीर्थ स्थल जगमगाया ,वही धनतेरस की शाम से मध्य रात्रि तक तीर्थ स्थल पर भक्ति, आस्था और उल्लास का अद्भुत संगम मनमोहक दृश्य नजर आया

इस दौरान बालिकाओं व महिलाओं ने मिलकर मंदिर परिसर में एक लाख दीपों से सजाई गई कलात्मक रंगोलियां से अद्भुत नजारा देखने को मिला. जब यह दीप को प्रज्वलित हुए तो दीपों की रोशनी ने रात के अंधेरे चीरते हुए मनोरम दृश्य प्रस्तुत किया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों पहुंचे.दरअसल जिले के खेड़ तीर्थ स्थल रणछोड़ राय भगवान मंदिर में मंगलवार रात को सर्व समाज की ओर से दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान पचपदरा विधायक अरुण चौधरी, सिवाना के पूर्व विधायक हमीर सिंह भायल सहित कई लोग मौजूद रहे. 250 बालिकाओं व महिलाओं ने मिलकर मंदिर परिसर में कई घंटों की मेहनत से केवट दृश्य, राम हनुमान मिलन, रंग बिरंगे फूल, लक्ष्मी माता सहित अन्य कई प्रकार की कलात्मक रंगोलियां सजाई.श्री रणछोड़ राय मंदिर पर एक लाख दीपक जलाकर सनातन धर्म के अनुयायियों ने सतयुग का दृश्य फिर से जीवंत होते हुए नजर आया मंदिर और इसके आसपास का क्षेत्र दिव्य दीपों की रोशनी से नहला और ऐसा लगा जैसे मानो पूरे वातावरण में भक्ति का सागर उमड़ आया हो।

बता दे भगवान राम के वनवास से अयोध्या लौटने की खुशी में इस भव्य आयोजन की तैयारियों में सर्व समाज जुटा हुआ था