भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रिय महासचिव तरुण चुग ने फरीदाबाद में कुछ वर्ष पहले पकिस्तान से आय सिख बुरी स्थिती में रह रहे शरणार्थी परिवारो से मिलकर उन पकिस्तान से आए परिवारो का हाल चाल जाना
चुग ने मीडिया को बताता कि आज पाकिस्तान एक आतंक वाद की फैक्ट्री के रुप में दुनियां में कुख्यात तो है ही साथ ही वहां अल्पसंख्यक हिंदू सिखों पर हमले होते हैं इसकी दासता शरणार्थी कॉलोनी में रह रहे प्रवासी सिखों के परिवार जनों ने बया की।
विस्थापित हिन्दू सिखों की पीड़ा, दुर्दशा और उनके असहनीय दर्द को सुनकर चुग की आंखों में आंसू आ गए, उनका गला भर आया। रूंधे स्वर में उन्होंने कहा कि ऐसी भयानक पीड़ा भरी क्रूर यातना को देख सुनकर मेरा दिल दहल गया है। इतिहास में मानव द्वारा मानव पर किए गए सम्प्रदायिक द्वेष आधारित घिनौने अत्याचार का इससे दुर्दान्त उदाहरण अन्यत्र कहीं नहीं मिलता।
हिन्दू सिखों की दिल दहला देने वाली परिस्थिति से आहत होकर चुग ने कहा कि आज वे सभी दल, वे सभी राजनेता, जो भी CAA का विरोध कर रहे हैं उन्हें पाकिस्तान से उजड़ कर आए इन विस्थापित हिंदू सिखों की बस्तियों में स्वयं जाकर कुछ दिन गुजारने चाहिए, तभी वे इनकी असहनीय वेदना को महसूस कर पाएंगे तथा यह जान पाएंगे कि CAA आज इतना महत्वपूर्ण और आवश्यक क्यों है।
चुग ने कहा कि मोदी सरकार जबसे सत्ता में आई है, अपने पडोसी देशों में अल्पसंख्यकों पर हो रहे क्रूरता और अत्याचार से उन्हें मुक्ति दिलाने के लिए पूरी तरह प्रयासरत है। चुग ने भारत के प्रधानमंत्री की कर्मठता और नेकनियत पर विश्वास जताते हुए इन विस्थापित हिन्दू सिख भाईयों को आश्वासन दिया कि आप सभी हिन्दू सिख भाइयों को जल्द से जल्द भारतीय नागरिकता व पक्के घर दिलाये जाएंगे। इसके लिए वे स्वयं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी व राज्य के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी जी से मुलाकात कर इसकी सिफारिश करेंगे तथा इन महानुभावों के समक्ष अपनी आंखों देखी हालात पेश करेंगे।
चुग ने कहा कि मानवता और राष्ट्र के लिए अपना जीवन खपाने वाले हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भारत को आदर्श राष्ट्र बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। पड़ोसी मुल्क चाहे जो करें भारत अपनी मानवतावादी राह पर सदा से चलता रहा है और चलता रहेगा।
चुग ने बताया कि पाक विस्थपित हिन्दू सिख भाइयों ने उनके इस आश्वासन और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा उनके हितार्थ उठाए गए कदमों तथा CAA पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि अगर आज CAA कानून श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार नहीं लाती तो उनका व् उनके परिवार का पाकिस्तान से भारत सुरक्षित आ पाना लगभग नामुमकिन था। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और उनकी पूरी सरकार का हृदय से आभार व्यक्त किया तथा प्रधानमंत्री जी के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की।