विदेश मंत्री एस जयशंकर आज पाकिस्तान के दो दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे। इस दौरान वे राजधानी इस्लामाबाद में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के देशों की समिट में हिस्सा लेंगे। भारत SCO का सदस्य देश है।समिट की मेजबानी कर रहे पाकिस्तान ने अगस्त में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता भेजा था। हालांकि भारत की ओर से प्रधानमंत्री के बजाय विदेश मंत्री समिट में शामिल होंगे। जयशंकर वहां 24 घंटे से भी कम समय बिताएंगे। इससे पहले जयशंकर ने कहा था कि उनके पाकिस्तान जाने का मकसद सिर्फ SCO की बैठक है, दोनों देशों के रिश्तों पर कोई भी बातचीत नहीं होगी।भारत के अलावा रूस और चीन समेत 8 देशों के प्रतिनिधि भी इस समिट में शामिल होंगे। इसके मद्देनजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए इस्लामाबाद में लॉकडाउन लगा दिया गया है। साथ ही पूरे शहर में 3 दिन के लिए छुट्टी की घोषणा कर दी गई है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं