हरा भरा बनाने के संकल्प के साथ किया पौधारोपण
बूंदी। शहर के बालचंद पाडा स्थित नवल सागर क्षेत्र अपने प्राकृक्तिक सौंदर्य से परिपूर्ण छटा से देशी विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता हैं। क्षेत्र के लोगों ने इसे स्वच्द और हरा भरा बनाने के संकल्प के साथ पौधारोपण कर सार्थक ग्रीन बून्दी क्लीन बून्दी को सार्थक कर रहे है।
हरियाली बून्दी, एक पेड़ देश के नाम के तहत गणेश व्यायामशाला की चारदिवारी के सहारे व अंदर की तरफ सहित नवल सागर क्षेत्र में मनरेगा कार्य के तहत पौधरोपण किया गया। इस दौरान गणेश व्ययमशाला में पूर्व पार्षद राजेश शेरगड़िया, पार्षद करणशंकर, समाजसेवी प्रमोद शर्मा, महावीर सेन, वीरेंद्र यादव, राकेश सैनी, दिनेश वर्मा सहित नरेगाकर्मियों ने नीम, कुरंज, आम के 51 छायादार पौधों का रोपण किया। पौधारोपण कर व्यायामशाला के सदस्यों ने इन पौधों पालन पोषण व देखभाल कर वृक्ष बनाने की जिम्मेदारी भी ली।