जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के मास्टरमाइंड हैं अब्दुल्लाह : चुग

कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने जम्मू के साथ हमेशा सौतेला व्यव्हार किया : चुग

अगले 100 साल तक भी जम्मू-कश्मीर में धारा 370 वापस नहीं आएगी : चुग

बांदीपोरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने कहा की जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और नफरत फ़ैलाने के लिए पाकिस्तान और अब्दुल्लाओं ने गुप्त समझोता किया है, पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के हालिया बयान ने भी इस बात पर मोहर लगा दी है। 

चुग ने कहा की 5 अगस्त 2019 के बाद से जो हालत बदले हैं उसने जम्मू-कश्मीर में खुशहाली लायी है, आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावो के पहले दो चरणों में हुई भारी पोलिंग के कारण गुपकार गैंग और पाकिस्तानियों में तिलमिलाहट है, तीसरे चरण में भी जम्मू-कश्मीर की जनता बायकाट की राजनीती करने वालों का सूपड़ा साफ़ कर देगी।

चुग ने कहा वो भी एक दौर था जब सिर्फ कश्मीर आधारित पार्टियाँ भेदभाव करके जम्मू के लोगो के साथ दोयम दर्जे का व्यव्हार किया करती थी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की देन है की धारा 370 के हटने के बाद आज जम्मू को किसी भी काम को कराने के लिए आन्दोलन नहीं करना पड़ता है। 

चुग ने कहा की उमर अब्दुल्लाह भी जानते है की वो चुनाव हार रहे इसलिए हताशा में अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं, वो कभी कांग्रेस पे आरोप लगाते हैं कभी बोलते हैं की चुनाव में त्रिशंकु (हंग) असेंबली होगी, कभी जम्मू को अशांत करने के लिए बयानबाजी करते हैं, अब्दुल्लाह साहब नैतिक रूप से चुनाव हार चुके हैं 8 अक्टूबर को जब बैलट खुलेंगे तो भारत में पटाखे जलेंगे, वहीँ पाकिस्तान में मातम होगा।        

चुग ने बांदीपोरा और सोनावरी से भाजपा प्रत्याशी नसीर अहमद लोन और अब्दुल रशीद खान के समर्थन में बोलते हुए कहा की आपने पहले ड्रामेबाज़ नेताओं को कई मौके दिए इस बार हमारे इन दोनों नेताओं को अपना समर्थन दीजिये ये बांदीपोरा की तरक्की करेंगे, हम आपके क्षेत्र में 30000 से अधिक लोगो को रोज़गार देंगे। बांदीपोरा को कोई कुछ दे सकता है तो सिर्फ मोदी जी ही दे सकते हैं और हमारे ये दोनों नेता मोदी जी के कैंडिडेट हैं।