बूंदी। देईखेडा कस्बे सहित करीब तीन दर्जन गांवों में घाट का बराना फीडर व पापडी फीडर से रात्रि में बिजली की अघोषित कटौती करीब पांच से छह घंटे की जा रही है जिसको लेकर बुधवार को करीब क्षैत्र के ग्रामीणों ने देईखेडा सरपंच राजकुमार मीना के नेतृत्व में थानाधिकारी अजित सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर बिजली विभाग के विरूद्ध जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इससे पूर्व  एक दर्जन से अधिक ग्रामीण थाने के सामने एकत्रित हुए। विधायक प्रतिनिधि अशोक मीना ने कहा कि हाड़ोती से ऊर्जा मंत्री होते हुए विधुत विभाग के अधिकारियों पर अंकुश नहीं है, जब चाहे मर्जी से रात्रि में कटौती की जा रही है जिसको शीघ्र बंद की जाये। ज्ञापन में लिखा की शीघ्र ही रात्रि में कटौती को बंद नही किया तो क्षैत्रवासी उग्र आंदोलन करेंगे। प्रर्दशन में जेबीएम स्टेंट कार्डिनेटर देईखेडा सरपंच राजकुमार मीना, विधायक प्रतिनिधि अशोक मीना, बीजेपी नेता छगन सिंह सोलंकी, किसान नेता नरेंद्र मीना बहडावली, सहकारी सदस्य गोपाल राठौर, कांग्रेस नेता रमेश गूर्जर, भीम आर्मी नेता प्रहलाद प्रतिहार, युवा नेता मुकेश कोडप, वार्ड पंच किशन गोपाल मीना, राकेश मीना, धर्मराज जुंडवाल, नीरज कुमार, मस्त राम आदि दर्जन भर से अधिक युवा ग्रामीण मोजूद थे।