संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने किया लाखेरी उपखंड का दौरा 

लाखेरी 

 संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया में किया लाखेरी उपखंड का दौरा इस दौरान संभाग्य आयुक्त में उपखंड कार्यालय में पहुंचकर अधिकारियों से वार्ता की तथा जन समस्याएं सुनी। जन समस्याओ के समाधान को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर समस्या के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान मीडिया कर्मियों ने संभागीय आयुक्त से मिलकर शहर की समस्याओ के बारे मे बताया जिसमें मुख्य अस्पताल मे चिकित्सकों की कमी ऑक्सीजन प्लांट बंद, अस्पताल का जनरेटर खराब, मरीज के लिए वार्ड में केवल एक ही कूलर लगा है जो तेज गर्मी में पर्याप्त नहीं है। इसी के साथ शहर में चल रही बिजली की अघोषित कटौती के बारे में बताया तथा वार्ड वाइज या मोहल्ले वाइज फीडर अलग करने की बात कही जिससे फाल्ट आने पर उसी मोहल्ले या वार्ड की लाइट काटी जा सके बाकी शहर में बिजली व्यवस्था सुचारू रहे। पूरे शहर का एक ही फीडर होने के चलते किसी मोहल्ले या वार्ड में फाल्ट आने पर पूरे शहर की लाइट बंद कर दी जाती हैं जिससे जलदाय विभाग को भी पर्याप्त बिजली नहीं मिलने के कारण समय पर पानी की सप्लाई नहीं हो पाती हैं। आवारा पशुओं से आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से कई लोग चोटिल हो गए हैं और हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। इन आवारा पशुओं को पकड़ कर नंदी शाला में पहुंचने की मांग की।