सांगोद, कोटा यहां क्रय विक्रय सहकारी समिति संचालक मंडल की बैठक मंगलवार को समिति परिसर में अध्यक्ष ओम मेहता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समिति से जुड़े कार्यो के साथ ही कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई। बैठक में कई सदस्यों ने मरीजों को महंगी दवाईयों से राहत दिलवाने की मंशा से समिति की ओर से जन औषधी केन्द्र संचालन का प्रस्ताव रखा। सदस्यों ने बताया कि शहर में समिति का जन औषधी केन्द्र संचालित होता है तो गरीब तबके के मरीजों को बाजार से महंगी दवाईयां नहीं खरीदना पड़ेगा। बैठक में कई सदस्यों ने खाद-बीज भंडारण के लिए जगह की तंगी पर अतिरिक्त गोदाम निर्माण के लिए समिति को निशुल्क भूमि आवंटन के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया। समिति सदस्यों ने राजफेड पर बकाया राशि के भुगतान के लिए पत्र लिखने पर चर्चा हुई। प्रधान व्यवस्थापक राजेश कुमार मीणा ने बताया कि राजफेड पर समिति की करीब दो करोड़ रुपए की राशि बकाया चल रही है। बैठक में महेन्द्र नागर, वेंकटेश्वर प्रसाद शर्मा, चेतन मेहता, नरोत्तम नागर, मेघराज मेहता, बन्ने सिंह, किशनगोपाल, चन्द्रमोहन मीणा, चन्द्रकलां मंगल आदि मौजूद रहे।

Sponsored

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट - बूंदी

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |