अफ्रीकी देश केन्या में काफी बवाल हो गया, जिसमें कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. मंगलवार को नए टैक्स बिल के खिलाफ हजारों लोग सड़कों पर उतर आए थे. प्रदर्शनकारी संसद के बाहर लगे बैरिकेड्स पार कर अंदर घुस गए, जहां सांसद बिल पर चर्चा कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने संसद में भी आग लगा दी.

इस दौरान पुलिस की फायरिंग में 5 लोग मारे गए. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, संसद में हिंसा के दौरान सांसदों के अंडरग्राउंड टनल के जरिए किसी तरह बाहर निकाला गया था. लोगों ने संसद परिसर में तोड़फोड़ भी की, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे. केन्या के राष्ट्रपति विलियम रूटो ने इस हंगामे की निंदा करते हुए देशद्रोही कृत्य बताया.