दौसा में पटवार संघ के लिए सरकार ने जमीन आवंटित की है। इसी जमीन पर पटवार संघ के पदाधिकारी रेस्ट हाउस बनाना चाहते हैं। इसके लिए मंत्रियों-विधायकों से मिलकर चंदा मांग रहे हैं। शुक्रवार को पदाधिकारी महुवा विधायक राजेंद्र मीणा से चंदा मांगने पहुंचे तो विधायक ने अनोखी शर्त रख दी।विधायक राजेंद्र मीणा ने पटवार संघ के पदाधिकारियों से कहा- मैं तुम्हें 50 लाख भी दे दूंगा। लेकिन शपथ पत्र दो कि काम की एवज में अठन्नी भी नहीं लोगे। इस पर पटवार संघ के पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि नहीं लेंगे। राजेंद्र मीणा ने रेस्ट हाउस के लिए 20 लाख देने का वादा किया है। मामला दौसा उपखंड कार्यालय का है। शुक्रवार को महुवा विधायक राजेंद्र मीणा जनसुनवाई के लिए दौसा उपखंड कार्यालय पहुंचे थे। यहां राजस्व विश्रान्ति भवन (रेस्ट हाउस) के लिए बजट की मांग को लेकर पटवारियों का एक दल पहुंच गया।कानूनगो (पटवार) संघ के पदाधिकारी मांगपत्र लेकर विधायक के पास आए। भवन निर्माण के लिए बजट मांगा। विधायक ने शर्त रखी तो सभी के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगीं। जवाब देते न बना। हालांकि उन्होंने आश्वासन दिया कि काम के बदले रिश्वत नहीं लेंगे। कुछ लोग विधायक की जीरो टॉलरेंस की नीति की सराहना करने लगे। इसका एक वीडियो शनिवार को सामने आया