कोटा. कनवास कस्बे में थाना परिसर पर उपखंड अधिकारी अंजना शेरावत की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार को लेकर दोनों समुदाय के लोगों व शांति समिति सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपखंड अधिकारी ने दोनों धर्मो के त्यौहारों को आपस में मिल जुलकर सद्भाव से मनाने की बात कही। बैठक में ताजिए का जुलूस निकलने वाले मार्ग की साफ सफाई करवाने, बिजली के तार ऊंचे करवाने, बाजार में बंधे पाल पल्ले को उतरवाने संबंधी समस्त व्यवस्थाएं करवाने की बात कही। इस दौरान कनवास थानाधिकारी श्यामाराम विश्नोई ने पाल पल्ले, तार ऊंचे करने के लिए लकड़ी, प्लास्टिक के पाइप ही हाथों में लेने की अपील की। कहा कि लोहे के पाइप व धारदार हथियार नहीं रखें। बैठक में कनिष्ठ अभियंता दीपक बागड़ी, अब्दुल शकूर कुरैशी, इस्लामुद्दीन, भीम सिंह केशोली, गोविंद श्रृंगी, नूरमोहम्मद, मोहम्मद इरफान सहित कई उपस्थित रहे।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं