जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद VVIP माने जाने वाली लुटियंस दिल्ली एक बड़े वैश्विक स्वागत के लिए तैयार हो रही है. पीएम मोदी के 'अतिथि देवो भव' की पहल से ऐसा पहली बार होगा जब दिल्ली 142 देशों के प्रतिनिधियों की मेजबानी और अगुवाई दोनों करेगी. दरअसल, 46वीं विश्व धरोहर समिति 21 जुलाई से 31 जुलाई तक दिल्ली में रहेगी, जिसमें 142 देशों के प्रतिनिधि शामिल होने जा रहे हैं.
मानसून में कहीं डूब ना जाए लुटियंस दिल्ली
विदेशी मेहमानों के सामने लुटियंस दिल्ली में बारिश का पानी कहीं कहर न बने इसके लिए 2 हॉट स्पाट- दिल्ली हाट और रेलवे ब्रिज के नीचे अफ्रीका एवेन्यू में 6000 लीटर क्षमता के दो पंप लग रहे हैं. करीब 50,000 गमलों में सजावटी पौधे और 8 फ्लोरल बोर्ड लग रहे हैं. जिन होटलों में प्रतिनिधि ठहरेंगे उन्हें दुल्हन की तरह सजाया जाएगा. एनडीएमसी द्वारा सरदार पटेल मार्ग के किनारे पेड़ों पर विशेष रोशनी डाली जाएगी. इसके अलावा एनडीएमसी सरदार पटेल मार्ग के किनारे रंगीन झंडे लगा रही है. एनडीएमसी क्षेत्र के 52 गोल चौराहे को फिर से विकसित किया जाना है.