लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के रामगंजमण्डी दौरे को लेकर जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक उप जिला कलेक्टर और थाना अधिकारी ने नागरिक अभिनंदन समिति के कार्यकर्ताओं के साथ सभा स्थल का जायजा लिया।
अखलेश मेड़तवाल ने बताया कि कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र से तीसरी बार जीत दर्ज करने के बाद और दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद लोकसभा अध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर 17 जुलाई को रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। जिनका नागरिक अभिनंदन होगा और शहर के प्रमुख बाजारों में पैदल चलकर मतदाताओं का आभार व्यक्त करेंगे
प्रमुख बाजारों में विभिन्न सामाजिक संगठन और व्यापारिक संगठनों द्वारा बिरला का भविष्य स्वागत किया जाएगा। बिरला के दौरे को लेकर सोमवार को प्रशासन के सभी आला अधिकारियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सभा स्थल और प्रमुख बाजारों का निरीक्षण किया। इस दौरान लोकसभा के निजी सचिव जीवनधर जैन भी मौके पर मौजूद रहे।